Nag Panchmi Design | Nag Panchmi Poster Design | Nag Panchmi Festival
हेलो दोस्तों आज मैं नाग पंचमी के बारे में कुछ बातें शेयर कर रहा हूं नाग पंचमी हिंदुओं का मनाने जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार है यह त्यौहार सावन महीने के शुक्ल पंचमी के दिन नाग पंचमी मनाया जाता है आप लोग जानते हैं कि इस दिन नाग सर्प की पूजा की जाती है इस दिन नागदेव को दूध पिलाने की प्रथा है नाग पंचमी के दिन कई जगह कुश्ती पहलवानी बैलगाड़ी दौड़ आदि खेलों का आनंद लिया जाता है भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है सांप अक्सर खुली जगह जैसे खेत खलिहान जंगलों में पाए जाते हैं खेतों में अक्सर देखा जाता है जीव जंतु किसे आदि जीव जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं उसे वह रक्षा करता है ऐसा माना जाता है उसे खेतों का रक्षक भी कहा जाता है सांप कभी भी पहले से हमला नहीं करता अगर आप उसे परेशान करते हो या उसे छेड़ने की कोशिश करते हो तभी वह अपने बचाव के लिए हमला करता है संसार में सभी अपने जीवन की रक्षा करते हैं जैसे अगर हमारे ऊपर कोई हमला करें तो हम बचने के लिए उस पर पलटवार करते हैं ठीक उसी तरह सभी जीव अपने जीवन की रक्षा करते हैं यह मेरी ओर से आपके लिए प्यार भरा संदेश आप सभी को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई धन्यवाद
आप लोगों के लिए एक छोटा सा नाग पंचमी की ओर से डिजाइन इस डिजाइन का CDR भी दिया हूं आप डाउनलोड कर एडिट भी कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसमें अच्छा डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं सीडीआर फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर आदि में शेयर करें अगली पोस्ट के लिए मेरा साथ जरूर दें मैं फिर एक डिजाइन लेकर जरूर आऊंगा
0 Comments