हरेली त्यौहार कब है 2022 # Hareli Tihar # हरेली तिहार 2022

हरेली त्यौहार कब है 2022 # Hareli Tihar # हरेली तिहार 2022

 हरेली त्यौहार हमारे छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार माना जाता है यह त्यौहार नाम से ही पता चलता है कि इसका संबंध हरियाली से है हरेली मतलब हरियाली यह त्योहार हमारे प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण का त्यौहार माना जाता है इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सामूहिक रुप से मनाया जाता है हरेली त्यौहार हिंदुओं के पवित्र महीने सावन महीने में अमावस्या को मनाया जाता है इस वर्ष 2022 में 28 जुलाई को यह त्योहार मनाया जाएगा इस दिन छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश होता है होली त्योहार हमारे छत्तीसगढ़ में किसानों का त्यौहार है ग्रामीण वर्ग के लोग इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं .

Hareli Tihar

 इस लोकप्रिय त्यौहार को हरेली इसलिए कहते हैं क्योंकि बारिश होने के कारण चारों तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है इस समय किसानों नांगर की पूजा करते हैं और अच्छी फसल होने की कामना करते हैं किसान अपने औजारों को साफ कर उसकी पूजा अच्छी तरह से करते हैं प्रसाद के रूप में खीर पूरी चीला रोटी आदि का भोग चढ़ाते हैं इस त्यौहार के दिन बच्चे सुबह से ही गेडी की तैयारी में जुट जाते हैं गाडी को बास से बनाया जाता है जिस में पैर रखने के खाचे बने होते हैं बच्चे इसमें चढ़कर गांव गली मोहल्ले में खेल का आनंद उठाते हैं शायद आपने भी खेल का अनुभव किया होगा इस दिन गौठान में पशुओं को चावल आटे की सुशीला खिलाने की परंपरा है 

Angakar Roti

घर में अंगा कर रोटी चीला बरा वह गुड़ की रोटी बनाई जाती है किसान अपने घर की कुल देवी देवता की पूजा कर फसल अच्छी होने की प्रार्थना करते हैं इस त्यौहार के दिन घर में सभी उपकरणों की पूजा की जाती है बच्चे इस दिन गाडी, नारियल के आदि खेल खेलते हैं इसी सब मनोकामना के साथ आप सभी को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई राम-राम जय संगवारी हो जय छत्तीसगढ़ फिर मिलेंगे अगली पोस्ट के साथ नमस्कार

और अधिक देखे... 
दबा बल्लू .. 

Post a Comment

0 Comments