हरेली त्यौहार कब है 2022 # Hareli Tihar # हरेली तिहार 2022
हरेली त्यौहार हमारे छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार माना जाता है यह त्यौहार नाम से ही पता चलता है कि इसका संबंध हरियाली से है हरेली मतलब हरियाली यह त्योहार हमारे प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण का त्यौहार माना जाता है इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सामूहिक रुप से मनाया जाता है हरेली त्यौहार हिंदुओं के पवित्र महीने सावन महीने में अमावस्या को मनाया जाता है इस वर्ष 2022 में 28 जुलाई को यह त्योहार मनाया जाएगा इस दिन छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश होता है होली त्योहार हमारे छत्तीसगढ़ में किसानों का त्यौहार है ग्रामीण वर्ग के लोग इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं .
इस लोकप्रिय त्यौहार को हरेली इसलिए कहते हैं क्योंकि बारिश होने के कारण चारों तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है इस समय किसानों नांगर की पूजा करते हैं और अच्छी फसल होने की कामना करते हैं किसान अपने औजारों को साफ कर उसकी पूजा अच्छी तरह से करते हैं प्रसाद के रूप में खीर पूरी चीला रोटी आदि का भोग चढ़ाते हैं इस त्यौहार के दिन बच्चे सुबह से ही गेडी की तैयारी में जुट जाते हैं गाडी को बास से बनाया जाता है जिस में पैर रखने के खाचे बने होते हैं बच्चे इसमें चढ़कर गांव गली मोहल्ले में खेल का आनंद उठाते हैं शायद आपने भी खेल का अनुभव किया होगा इस दिन गौठान में पशुओं को चावल आटे की सुशीला खिलाने की परंपरा है
घर में अंगा कर रोटी चीला बरा वह गुड़ की रोटी बनाई जाती है किसान अपने घर की कुल देवी देवता की पूजा कर फसल अच्छी होने की प्रार्थना करते हैं इस त्यौहार के दिन घर में सभी उपकरणों की पूजा की जाती है बच्चे इस दिन गाडी, नारियल के आदि खेल खेलते हैं इसी सब मनोकामना के साथ आप सभी को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई राम-राम जय संगवारी हो जय छत्तीसगढ़ फिर मिलेंगे अगली पोस्ट के साथ नमस्कार
और अधिक देखे...
दबा बल्लू ..
0 Comments